सोमवार, 30 जुलाई 2012

जिन्हें रेस्तरां में खाने का शौक बेहद है - उनके लिए


खा खा खा
खामखा खा
खाने के लिए आ
जा खाके जा
खोल बैंक में खाता
खुलके खा
खाता जा
आता-जाता खा
कमा
बिल चुका
आ कल फिर आ
घर पर कुछ मत बना
कायम रहने के लिए चूरन खा
जा पेट खाली करके आ
और फिर खा
जब भी वो मिला
पिला
था खाने पे पड़ा पिला
जो भी मिला गया खा
खिलखिला
खिला
खा खा खा
खाक में मिलने से पहले खा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें