उनमें बहुत ग़ुस्सा था सिस्टम के प्रति
लेकिन सिस्टम के प्रति यह ग़ुस्सा किसी और में हो
यह उन्हें बर्दाश्त नहीं।
लेकिन सिस्टम के प्रति यह ग़ुस्सा किसी और में हो
यह उन्हें बर्दाश्त नहीं।
एक तो यह कि इस ग़ुस्से पर उनका कॉपीराइट है।
सिस्टम साला ख़राब है यह
इलहाम यह
उनके अलावा किसी और पर नाज़िल हो कैसे सकता था स्साला।
इलहाम यह
उनके अलावा किसी और पर नाज़िल हो कैसे सकता था स्साला।
या फिर यह कि
अब वे स्वयं सिस्टम हैं।
अब वे स्वयं सिस्टम हैं।
जब वे नहीं रहेंगे इस सिस्टम का पुर्जा
उत्ताल-ज्वाल-सा क्रोध उनका
पुनः जाग उठेगा
पेंशनयाफ्ता राग उठेगा
जनसेवा का।
उत्ताल-ज्वाल-सा क्रोध उनका
पुनः जाग उठेगा
पेंशनयाफ्ता राग उठेगा
जनसेवा का।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें