गुरुवार, 27 सितंबर 2018

ਮੇਰੇ ਤੇ ਕਰਮ ਈ ਮਾੜੇ ਨੇ


ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਕੋਲੋਂ ਵੈਲੇਨਟਾਈਨ ਡੇ ਵਿਸ਼ ਦੀ ਆਸ ਸੀ,
ਉਹ ਟੀਚਰਜ਼ ਡੇ 'ਤੇ ਮੈਂਨੂੰ ਯਾਦ ਕਰਦੇ ਪਏ ਨੇ।
जो मुझ गधे को इंसान
बनाने में हुए नाकाम
उनको प्रणाम
ज़िंदगी इतनी भागदौड़ भरी है, कि एक क्षण रुककर
सुंदरता को घूरने का समय ही नहीं मिलता।
जब तक आप मुझे ग़लत नहीं ठहराएंगे
तब तक ख़ुद को सही कैसे साबित करेंगे
एक कमरे के एक ही घर में एक साथ रहने के बावजूद हम लगभग अठारह बरस पुराने पति-पत्नी में आपस में बातचीत हो ही जाती है।
व्हाट्सएप पर।
चमाचम होटल के झमाझम बाथरूम में
पारदर्शी कंटेनर में दोनों रंग ख़ूबसूरत लग रहे थे।
सर जो मेरा चकराया
कुछ भी समझ न आया 
साबुन से सिर धोया
शैम्पू से नहाया।
एक झूठी बात यही है कि सब सच है।
बाक़ी सबकी सब बातें सच्ची हैं।
होटल में आते ही
'मैं तो केवल फलाहार करूँगा'
नामक बीमारी हो जाती है।
जो घर पर नाश्ते में
अम्मा की डाँट के साथ
रात की बची दाल
और सुबह की चार रोटियाँ
खाकर उतरती है।
किस्मत का कोई भरोसा नहीं।
आपके हाथ से टोंटी नलके से फव्वारे की तरफ़ कब मुड़ जाए और
कपड़े धोते-धोते आप ख़ुदई धुल जाएँ।
थोड़े बहुत कपड़े तो हम सभी गंदे करते हैं।
इसलिए सामने वाले को दुश्मन तभी मानते हैं जब उसकी कमीज़ हमारी कमीज़ से साफ़-सफ़ेद दीखती है।
कपड़े धोते-धोते यह भी समझ आया कि अगर आप ढेर सारे कपड़े गंदे करते हैं तो इसका मतलब यही है कि आप ने वाशिंग मशीन ख़रीद रखी है या लांड्री वाले की डीलक्स क़ीमत अदा करने की क़ुव्वत आपमें बेशर्मी और वल्गैरिटी की हद तक मौजूद है।
अगर ऐसा नहीं है तो आम स्वीकार्यता की हद तक कपड़े गंदे कीजिए।
वरना आप उन कपड़ों को धो तो लेंगे, मगर सुखाना आसान नहीं होगा और ज़्यादा समय भी लगेगा।
या फिर जल्दी सुखाने के लिए उन्हें पब्लिकली फैलाना पड़ेगा, जिसके लिए स्पेस और निगरानी और मौसम की मेहरबानी जैसी बहुत-सी चीज़ें इन्क्लूडिंग हिम्मत चाहिए।
सो
वाशिंग योअर डर्टी लिनेन इन पब्लिक जितना ही कठिन काम है सुखाइंग योअर धुले वस्त्र इन द ओपन।
यह भी हो सकता है कि आप रोज़ नये-नये महँगे-महँगे लिबास पहनें। मगर इससे अपने पुराने कपड़ों का निपटारा करने का आपका काम बढ़ जाएगा और यदि नहीं निपटाये तो आपकी स्मैल उनमें रह जाएगी और आपका पीछा न छोड़ेगी। वैसे भी, इतना कन्ज़्यूमरिज़्म अच्छा नहीं।
क्लोज़िंग रिमार्क :
मुझे कपड़े प्रेस करना नहीं आता।

वो उम्र-भर मुझे चाहती रहेगी
शर्त बस इतनी-सी है
उससे जुदा हो जाऊँ मैं