बुधवार, 1 दिसंबर 2021

समर्थन

 न जाने कब से 

वो मुझसे नाता तोड़ लेना चाहती है

मैं भी यही चाहता हूँ कि वो तोड़ ही ले।


सदियों से मैं उससे दूर जाना चाहता हूँ 

वो भी इस बात पर मेरी हिमायत करती आई है कि मुझे चले ही जाना चाहिए उससे दूर।


एक-दूसरे को इसी समर्थन की वजह से हम दोनों 

एक-दूसरे के जीवन साथी हैं।

1 December 2017

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें