रविवार, 29 जून 2025

लड़ाई के बाद अबोला होने के कारण पत्नी के लिये व्हाट्सऐप स्टेटस

 

सुनो तुम कल रात से घर नहीं आई हो। 


नहीं, नहीं भई अब इस बात को लड़ाई का मुद्दा मत बना लेना। 


तुम पर इल्ज़ाम नहीं लगा रहा हूँ, पता है तुम अपने घर से दो रात के लिये बाप के घर गई हो। 


हम दोनों में हुए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार कोई किसी को कहीं जाने से रोकेगा नहीं। केवल बताकर जाना होगा। इसलिये मुझे तो बस यह बताना था कि मैं अपने दोस्त के घर जा रहा हूँ।


सुबह निकला हूँ और बस में बैठकर यह स्टेटस लिख रहा हूँ। शाम को आ जाऊँगा। तुम घर आओगी तो मुझे नहीं पाओगी, फिर मत कहना कि उस कलकत्ते वाली या मुंबई वाली के साथ कहीं भाग गया।


इस बारे में कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल के समय रिव्यू करते हुए चर्चा करेंगे।  


अब बताऊँ कैसे कि सुबह-सुबह निकल गया हूँ, अपने पति को ही तुमने ब्लॉक मार रखा है। तो यह स्टेटस पढ़ लोगी, मुझे पता चल जाएगा कि बात तुम तक पहुँच गई। 


ठीक है, मानता हूँ कि औरों तक भी पहुँच गई। लेकिन डर्टी लिनेन वाली नज़ीर यहाँ पेश नहीं की जाएगी क्योंकि जो स्टेटस पढ़ रहे हैं उनकी अपनी कहानियाँ है। वो पढ़कर हँस लेंगे तो हमारा क्या बिगड़ जाएगा। 


चिंता मत करो वे सभी मेरे फोन बुक कॉन्टेैक्ट वाले हैं, बेशक तुम्हारी-मेरी तरह सभी कॉन्ट्रैक्ट वाले ना हों। 


झाड़ू लगाने में सफल रहा, इसी वजह से मेरी गुमी हुई चेक बुक बेड के नीचे जमी धूल के साथ बाहर आ गई। वहाँ पहुँची कैसे, मेरी बेज़बान चेक बुक के पास कोई जवाब ना था। 


यह भी पता चला कि छुट्टी पर गई कामवाली बहनजी कामचलाऊ ही झाड़ू लगाती हैं। तुम देख लिया करो उसे प्लीज़। मैं देखूँगा तो कहोगी कि देखता है।  


कपड़े धोकर जिस रस्सी पर सुखा रहा था वह टूट गई है। कई दिनों से घिसती जा रही थी। बहुत सारे कपड़े, बालकनी में जो अब तक फैला दिये थे रस्सी पर, जल्दी से उतार लिये, वरना नीचे सड़क पर जाकर उठाने पड़ते। 


हमारे फ्लोर से ऊपर वालों की बालकनी में सूखते कपड़ों में से एक बनियान जैसा कुछ गिरकर हमारी रस्सी में अटक गया है, तुम्हीं जाकर वापस कर आना, मुझसे ना हो पाएगा। 


सारे कपड़े सूखने के लिये कमरे के अंदर फर्श पर डालकर रात को ही पंखा फुल पर चला दिया था। कच्छे शर्ट के नीचे हैं, एकदम से कोई आए तो दिखाई ना दें इसलिये। 


दूध उबाल दिया है, फ्रिज में नहीं रखा। बिल्ली आकर पी ना जाए इसलिये पतीले को ढक कर, ढक्कन के ऊपर एक गिलास, कटोरी और चम्मच रख दिया है ताकि ढक्कन हटने पर वे गिरें और आवाज़ हो तो बिल्ली भाग जाए, या हमें पता चल जाए। 


गैस चूल्हा बंद कर दिया है, सिलेंडर का नॉब भी नीचे से बंद कर दिया है। कैसे बंद करते हैं पापा ने सिखाया था। 


दूध उबलकर थोड़ा सा गिरा था, चूल्हा साफ़ करने का प्रयास किया है। काकरोच को ख़बर ना होने पाए इसलिये चूल्हे के चारो तरफ लक्ष्मण रेखा बना दी थी। फिर ख़याल आया कि रसोई में उसका इस्तेमाल ठीक नहीं, इसलिये मिटा दी है। 


पानी की मोटर चला दी है, टंकी भरने के बाद बंद कर दी थी या नहीं, याद नहीं  आ रहा। आकर देख लेना कि स्विच ऑफ है या नहीं। टंकी भरने का अलार्म तो तब से ही ख़राब है जब हमारी पिछली सुलह हुई थी। इस बार यह तुमने ठीक करवाना है। 


मोटर का स्विच देख लेना प्लीज़ ऑफ है कि नहीं। ऐसा ना हो कि सिक्योरिटी गार्ड आकर बताए, भैनजी आपकी मोटर चल रही या जल रही है। फिर वह उम्मीद करे कि इस सूचना के एवज में तुम उसे चाय भिजवाओ कि आगे भी ध्यान रखता रहे।  


चार चम्मच, तीन गिलास, चाय का एक भगौना, दो कटोरी, और छह कप मांज दिये हैं। विम का लिक्विड ख़त्म हो गया था तो उसी में पानी डालकर बचे-खुचे लिक्विड को निकालकर यूज़ कर लिया। 


तुम्हारे मायके के पास जो जनरल स्टोर है जहाँ से मैं शादी से पहले तुम्हें चाकलेट ख़रीदकर दिया करता था जब तुम अमूल टोंड मिल्क थैली ख़रीदने ठीक उसी समय वहाँ आया करती थी, वहीं से विम लेकर बैग में रख लेना। 

दुकान वाली आंटी को मेरा नमस्ते कहना। 


कढ़ाई, जिसमें तुम्हारे फ़र्ज़ंद-ए-अव्वल ने मैगी बनाई थी, ने मेरे हाथों धुलने से इन्कार कर दिया है। बहरहाल, मैगी का ख़ाली पैकेट सूखे कूड़े के बिन में डाल दिया है। 


दाल जो तुम बनाकर गई थी कल शाम ख़त्म हुई है इसलिये कुकर धोना मुश्किल है मेरे लिये क्योंकि कुकर की दीवारों पर जो दाल की जमी परत है वह कमबख्त मेरे जिम वाले हाथों के ज़ोर के बावजूद छूटती नहीं, अल्ला जाने तुम्हारे हाथों में कौन सी ताकत है जो कुकर नई नवेली दुल्हन सा चमक उछता है तुम्हारे हाथों धुलकर। 


बहरहाल, हमारे कान्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार हाथ बँटाने के लिेये कुकर का ढक्कन धो दिया है। 


और हाँ चाय की छाननी या छन्नी भी धो दी है। 


सिंक के बीच में जमें हुए अचार के टुकड़े, मिर्च की पूँछ, और एक अधखाया आलू का टुकड़ा निकालकर गीले कूड़े वाले बिन में डाल दिया है। तुम्हारे आने तक सिंक साफ मिलेगा। 


उपध्या जी बीटेक कचौड़ीवाले के यहाँ से अर्ली मॉर्निंग लाई गई कचौड़ियाँ और ब्रेड पकौड़े रोटियों वाले स्टील के कासे में रख दिये हैं पोणे (रोटियाँ ढकने वाला कपड़ा) में लपेटकर रख दिये हैं। आते ही तुम्हें खाना बनाना नहीं पड़ेगा। 


आलू की सब्ज़ी जो कचौड़ी के साथ मिली है, लोटे में डालकर रख दी है, कोई और बर्तन नहीं सूझा मुझे। 


बच्चे के लिये सैंडविच बनाकर पैक कर दिया था, फिर याद आया आज संडे है। तो मैं उस सैंडविच को खाकर और ग्रीन टी पीकर जा रहा हूँ। दोस्त का घर दो घंटे दूर है जाकर फुल नाश्ता करूँगा। 


नहाकर बाथरूम वाइपर के साथ साफ कर दिया है। जाली पर जमा बाल (पता नहीं कहाँ से आ जाते हैं) उठाकर पॉलीथीन में डाल दिये हैं, सूखे कूड़े वाली बिन में। साबुनदानी और साबुन दोनों को धो दिया है ताकि सूखी झाग तुम्हें गुस्सा ना दिला पाए। 


शीशा साफ नहीं कर पाया क्योंकि फिर साफ़ शीशे में ख़ुद को देखकर पार्लर जाने का मन करने लगता है। इस महीने के बजट में ना हो पाएगा पार्लर विजिट। 


जाते हुए सुमित्रा को कपड़े प्रेस करने के लिये देकर जाऊँगा। मंगवा लेना उससे फोन करके। अभी एक शर्ट ख़ुद प्रेस करनी पड़ी जैसे-तैसे कर ली, बस थोड़ी सी जल गई है, शर्ट नहीं, मेरी कलाई। 


मैं कोशिश करके भी बता नहीं पाऊँगा कि मेरी कलाई प्रेस के नीचे कैसे आ गई। चलो बता ही देता हूँ, बेड पर ही रखकर प्रेस कर रहा था, गर्मागर्म प्रेस खड़ी की थी और जब गद्दे पर संतुलन कायम ना रख पाने के कारण गिरी तो ठीक उसी वक्त मेरी कलाई वहाँ से किसी काम से गुज़र रही थी। 


तुम्हारी सलवार कमीज़ प्रेस करने की हिम्मत ना जुटा पाया, क्रीज़-से-क्रीज़ कैसे मिले समझ ना पाया। वैसे भी यह कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। 


लेकिन एक बात जो कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है, फिर भी मैं कर रहा हूँ - 


तुम्हें मिस कर रहा हूँ। 


अगर ब्लॉक हटा दोगी तो जान जाऊँगा कि यही काम तुम भी कर रही हो, 

बिना शर्त। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें