शनिवार, 8 जनवरी 2011


तुम जो हुए मेरे हमसफ़र मैंने रस्ता बदल दिया 
इस्कूल की किताबों वाला बस्ता बदल दिया 

'दिया' कि जगह 'लिया' करें तो टेर का मानी कुछ बदल जाता है (गौरतलब है कि मैं एक टायर हूँ और टेर कहता हूँ )

तुम जो हुए मेरे हमसफ़र मैंने रस्ता बदल लिया
इस्कूल की किताबों वाला बस्ता बदल लिया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें