तीन बजकर चालीस मिनट हो चुके हैं
थोड़ी-सी रात और बची है
बस थोडा-सा ही बचा हूँ मैं
और कितनी ही कोशिश क्यों न कर लूं
ये रात
आखिरी बस की तरह निकल जाएगी
और मैं दिन का सामना करने को
अकेला रह जाऊंगा
एक भीड़ होगी मेरे चारों तरफ
मुझमें से अपना हिस्सा मांगती हुई
और मैं सब में बंट जाऊंगा
कट-फट जाऊंगा
पूरा का पूरा खुद को मिलना चाहूंगा
अगली रात आने तक
थोडा-सा खुद को बचा रखूंगा
अपने लिए।
थोड़ी-सी रात और बची है
बस थोडा-सा ही बचा हूँ मैं
और कितनी ही कोशिश क्यों न कर लूं
ये रात
आखिरी बस की तरह निकल जाएगी
और मैं दिन का सामना करने को
अकेला रह जाऊंगा
एक भीड़ होगी मेरे चारों तरफ
मुझमें से अपना हिस्सा मांगती हुई
और मैं सब में बंट जाऊंगा
कट-फट जाऊंगा
पूरा का पूरा खुद को मिलना चाहूंगा
अगली रात आने तक
थोडा-सा खुद को बचा रखूंगा
अपने लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें