सिकंदर ने पोरस
से की थी लड़ाई
जो की थी लड़ाई
तो मैं क्या करूँ
PREFIX और SUFFIX का MIX
ESSAY LEARN करने की TRICKS
होती NEVER EVER FIX
यही है मेरी TENSION
HOW TO PAY ATTENTION
कहाँ भागकर जाऊँ
इस GRAMMAR के कारण
मैं मर मर जाऊँ
मैं क्या करूँ
पढ़ने बैठूँ जब PHYSICS
आए याद मुझे PHYSICAL
अब्बा कहते चरने घास
गई कहाँ है तेरी अकल
पढ़ने जब भी बैठूँ मैं
मन जाता है डोल
जितना भी था याद किया
भूल गया भूगोल
HISTORY पढ़-पढ़ जग मुआ
सबक न सीखा कोए
शिक्षा की ये मारामारी
देख कबीरा रोये
मैं क्या करूँ
पाँच आने का जीरा लाया
एक आने का खीरा
आठ आने में बाक़ी आने
गए कहाँ रघुवीरा
उनसे चने-मुरमुरे खाऊँ
या फिर कुल्फी जमाऊँ
माँझा ले आऊँ
मैं क्या करूँ
प्रेमचंद की कहानी ‘बड़े भाईसाहब’ के मंचन के लिए गीत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें